IPL: मुंबई इंडियंस से जुड़े पोलार्ड, CPL चैम्पियन कप्तान फैमिली संग अबु धाबी पहुंचे
कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के बाद वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला कीरोन पोलार्ड शनिवार को अबु धाबी में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए. 33 साल के पोलार्ड के अलावा वेस्टइंडीज के कई और खिलाड़ी भी सीपीएल खत्म होने के बाद यूएई पहुंच गए. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में हो रहे आईपीएल में मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया,‘पोलार्ड और रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस परिवार से जुड़े.’ वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड भी यहां पहुंच गए हैं.