संदीप दहिया 2010 बैच का SI है. वर्तमान में संदीप लाहौरी गेट थाने में तैनात है. जानकारी ये भी सामने आई है कि शनिवार रात से ही संदीप सरकारी पिस्टल के साथ ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था.
दिल्ली पुलिस ने अपने ही एक ऐसे ऑफिसर को गिरफ्तार किया है जिस पर अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारने और ससुर की हत्या करने का आरोप है. अवैध संबंधों के जाल में फंसे सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया ने पहले तो दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारी, इसके बाद मायके में रह रही पत्नी को मारने रोहतक पहुंच गया. पत्नी नहीं मिली तो ससुर पर ही गोलियां बरसा दीं और उनकी जान ले ली. दिल्ली पुलिस के उत्तर जिला स्पेशल स्टाफ ने संदीप दहिया को गिरफ्तार कर लिया है.
आशिकी, झगड़े और अवैध संबंधों के इस ट्राएंगल ने खूनी मोड़ बीते रविवार (27 सितंबर) को लिया. रविवार शाम दिल्ली के अलीपुर इलाके में दिल्ली पुलिस के एसआई संदीप दहिया ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. हमले के बाद युवती हाइवे किनारे साईं बाबा मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में मिली. घटनास्थल से गुजर रहे दिल्ली पुलिस के ही एक दूसरे अफसर ने जब युवती की ये हालत देखी तो उसे शालीमार बाग के अस्पताल में भर्ती कराया. युवती ने बताया कि संदीप दहिया ने उस पर हमला किया है.
संदीप दहिया 2010 बैच का SI है. वर्तमान में संदीप लाहौरी गेट थाने में तैनात है. जानकारी ये भी सामने आई है कि शनिवार रात से ही संदीप सरकारी पिस्टल के साथ ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था.
बताया जाता है कि संदीप का अपनी पत्नी से तलाक को लेकर मुकदमा चल रहा है. एक साल पहले संदीप की मुलाकात निजी कंपनी में काम करने वाली अर्चना से हुई थी. वे दोनों रविवार को घूमने जा रहे थे और इसी दौरान विवाद हो गया. इसी विवाद में महिला को गोली मार दी.
पत्नी को मारने पहुंच गया रोहतक
गर्लफ्रेंड का खून बहाने के बाद एसआई संदीप दहिया दिल्ली से सीधे रोहतक पहुंच गया. रोहतक के बैंसी गांव में संदीप की ससुराल है. जबकि संदीप खुद सोनीपत के सिसाना गांव का रहने वाला है.
बताया गया है कि संदीप सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे अपनी ससुराल पहुंचा था. वह दिल्ली नंबर की एक कार में यहां पहुंचा था. जानकारी ये सामने आई है कि संदीप दहिया अपनी पत्नी को मारने के इरादे से आया था मगर घर में उसकी पत्नी दिखाई नहीं दी तो उसने अपने ससुर 60 वर्षीय रणबीर पर गोली चला दी. सिर में गोली लगने से संदीप से ससुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
गोली की आवाज सुनकर रणबीर के परिवार के लोग भी तुरंत घर से बाहर निकले, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. आरोपी संदीप की पत्नी राजेश कुमारी ने बताया कि वह शादीशुदा है और ससुराल पक्ष से उनके परिवार का विवाद चल रहा है और उन्हें शक है कि उसके पति संदीप दहिया व कुछ ओर लोगों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
राजेश कुमारी के बयान पर संदीप दहिया व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. राजेश कुमारी ने पुलिस को बताया है कि उसका उसके पति के साथ कोर्ट में दहेज, घरेलु हिंसा और खर्च के लिए केस चल रहा है.
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक सफेद रंग की डस्टर कार की फुटेज रिकॉर्ड हुई है. बताया जा रहा है कि यह संदीप दहिया के नाम पर ही है.