मैं भी अर्धांगिनी’ टीवी शो में नजर आए ऐक्टर अंकित राज ने खुद को एक मर्सिडीज कार गिफ्ट की है। उनसे पहले कई टीवी सिलेब्रिटीज लॉकडाउन में महंगी कारें खरीद चुके हैं।
टीवी शो ‘इश्कबाज़’ और ‘मैं भी अर्धांगिनी 2’ में नजर आए ऐक्टर अंकित राज का सालों पुराना एक सपना पूरा हो गया, जिसके बाद वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अंकित राज ने दरअसल खुद के लिए स्वैंकी कार मर्सिडीज खरीदी है, जिसके अरमान उन्होंने न जाने कबसे संजोये हुए थे।
अंकित ने नई कार की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और जबलपुर से मुंबई आने का अपने सफर का जिक्र किया। अंकित तस्वीर में अपनी कार को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘मुझे अभी भी याद है कि मैंने जब जबलपुर छोड़ा था तो उस वक्त मेरी जेब में मात्र 350 रुपये थे और आंखों में ढेर सारे सपने। लेकिन आज अपने उन सपनों में से एक को पूरा कर पाने पर मैं खुद को धन्य मान रहा हूं। आप सभी का थैंक्यू कि आप मेरे इस सफर का हिस्सा बने और यह तो बस अभी शुरुआत है।’
ताजा खबर