रविवार को डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल की कीमत 25 पैसे तक घट गए हैं. शनिवार को डीजल के दाम में 19-21 पैसे तक की कटौती हुई थी. दिल्ली में डीजल के दाम 24 घटकर 71.58 रुप्रति लीटर हो गए हैं. जबकि पेट्रोल का भाव 81.14 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में डीजल के भाव 25 पैसे घटकर 78.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि पेट्रोल का भाव 87.82 रुपये प्रति लीटर है. आज के बदलाव के बाद कोलकाता में डीजल के दाम 23 पैसे घटकर 75.09 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है, जबकि पेट्रोल 82.67 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.
इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम जस के बने हुए हैं. पेट्रोल के दाम 84.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 22 पैसे घटकर 76.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बेंगलुरु में पेट्रोल 83.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 75.79 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
गौरतलब है कि तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा करती हैं. आप एक SMS पर पेट्रोल-डीजल का रेट रोजाना जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की डिमांड में अचानक से बड़ी कमी आई है. ऐसे में ओपेक देशों की कुछ कंपनियों ने क्रूड पर डिस्काउंट देना भी शुरू कर दिया है. क्रूड सस्ता होने से तेल कंपनियों को कीमतों पर छूट मिलेगी. भारत में अपनी जरूरतों का 82 फीसदी क्रूड इंपोर्ट किया जाता है. भारत में ब्रेंट क्रूड की ही सप्लाई ज्यादा है. सऊदी अरब, रूस और ईरान भारत को सबसे ज्यादा तेल की सप्लाई करते हैं.
वहीं चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन बृजेश गोयल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. CTI ने पत्र में मांग की है कि पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाई जाए ताकि जनता को पेट्रोल और डीजल के ऊंचे दामों से कुछ राहत मिल सके.