पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन , भाजयुमो ने किया 70 रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तजिंदर सिंह तिवाना के नेतृत्व में ३६ विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज 70वां जन्मदिन है. इस बेहद खास मौके को बीजेपी ‘खास’ तरह से सेलिब्रेट कर रही है. बीजेपी PM मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है. 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में सेवा के अलग-अलग काम कर रहे हैं. चाहे वो अस्पताल में फल वितरण हो, बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, रक्तदान या फिर कोई और अन्य सामाजिक कार्य.
इस देशव्यापी ‘सेवा सप्ताह’ अभियान के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने 36 विद्यानसभा में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निवेदन किया है. जानकारी के अनुसार, सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की थीम ’70’ रखी गई है, क्योंकि यह PM मोदी का 70वां जन्मदिन है. भाजयुमो मुंबई अध्यक्ष तजिंदर तिवाना के नेतृत्व में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया । तजिंदर सिंह तिवाना ने बताया COVID-19 को देखते हुए। रक्तदान शिविर का आयोजन 36 विद्यानसभा में 70 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे हम युवाओ ने संकल्प किया है एक रक्तदान शिविर से 70 ब्लड बोतल कलेक्ट करे ताकि चार हजार 900 ऐसे बोतल हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक उपहार की तरह सेवा कार्य में समर्पित कर रहे है